NDA और CDS मे अंतर जानें .. कौन अच्छा होता है?




एनडीए सीडीएस का एग्जाम पैटर्न: 

भारतीय मिलिट्री यानी सेनाओं में जाने के लिए दो तरह की परीक्षाएं होती हैं। पहला एनडीए और दूसरा सीडीएस। दोनों से ही भारत की तीनों सेनाओं में शामिल हुआ जा सकता है। लेकिन हम आपको बताते हैं कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और संयुक्त रक्षा सेवा में क्या समानता है और क्या अंतर?


  कैसे होती है इनकी परीक्षा, कहां होती है ट्रेनिंग?

➤  क्या तीनों सेनाओं में होती है इनके जरिए भर्ती?

भारतीय थल सेना (Indian Army), भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) और भारतीय नौसेना (Indian Navy) में अफसर बनने के लिए देश में दो प्रमुख परीक्षाएं होती हैं। पहली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy - NDA) और दूसरी संयुक्त रक्षा सेवा (Combined Defence Services - CDS)। दोनों में जाने वाले जवान भारतीय मिलिट्री के अफसर बनते हैं। लेकिन दोनों में बेहतर कौन है।



एनडीए क्या है? (What is NDA)

एनडीए का पूरा नाम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy - NDA) है। इसमें तीन तरह की भर्तियां होती हैं। थल सेना, वायु सेना और नौसेना के लिए। तीनों में शामिल होने के लिए एनडीए की परीक्षा पास करनी होती है। यहां से भर्ती होने वाले जवानों को अफसर का पद मिलता है। इसकी परीक्षा एक वर्ष में करीब दो बार होता है। लेकिन इसके लिए कुछ चीजें बहुत जरूरी हैं।


एनडीए के लिए योग्यता (Eligibility for NDA)

एनडीए परीक्षा में बैठने के लिए पहली एलिजिबिलिटी ये है कि आप अविवाहित हों। कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। सबजेक्ट कुछ भी हो सकता है। एयरफोर्स और नेवी के लिए 12वीं क्लास में फिजिक्स और मैथ्स होना जरूरी है। कम से कम उम्र 19 साल होती है। उम्र एक साल भी ज्यादा नहीं होनी चाहिए। शारीरिक परीक्षा में लंबाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।



सीडीएस क्या है? (What is CDS)

सीडीएस का पूरा नाम होता है संयुक्त रक्षा सेवा (Combined Defence Services - CDS)। यह परीक्षा यूपीएससी कराती है। सीडीएस की परीक्षा साल में दो बार होती है। इसके माध्यम से कोई भी नौजवान तीनों सेनाओं के अधिकारी बन सकता है। चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के बाद नियुक्ति दी जाती है। छोटी उम्र में बड़ा सैन्य अधिकारी बनना हो तो सीडीएस बेहतर विकल्प है। इनकी ट्रेनिंग इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में होती है।



सीडीएस के लिए योग्यता (Eligibility for CDS)

सीडीएस बनने के लिए जरूरी है कि आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हों। नौसेना में जाना चाहते हैं तो केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स के साथ बीएससी या फिर इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वायु सेना में जाना चाहते हैं कि 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स जरूरी है, ग्रैजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या फिर इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।  



एनडीए और सीडीएस में अंतर (Difference Between NDA and CDS)

एनडीए में परीक्षा देने की आयु 19 वर्ष है, जबकि सीडीएस में 19 से 25 साल है। एनडीए में सिर्फ पुरुष फॉर्म भर सकते हैं, जबकि सीडीएस की परीक्षा के लिए पुरुष और महिला दोनों ही फॉर्म भर सकते हैं। एनडीए की परीक्षा के लिए 12वीं जरूरी है, तो सीडीएस के लिए ग्रैजुएशन की डिग्री। दोनों ही परीक्षाओं के लिए लिखित और इंटरव्यू होता है। एनडीए की पढ़ाई और ट्रेनिंग 4 से 5 साल होती है। सीडीएस की पढ़ाई और ट्रेनिंग 18 महीने से लेकर 74 महीने तक की होती है।