Putin's Car Attacked l राष्ट्रपति पुतिन के कार पर हुआ हमला
बहुत कम लोगो को पता होता है कि राष्ट्रपति पुतिन किस समय, किस रास्ते से कहां जायेंगे। जब राष्ट्रपति पुतिन कहीं जाते भी है तो एक साथ एक जैसी पांच Limousine कारें होती हैं। इसके बावजूद भी जब राष्ट्रपति पुतिन अपने आवास की ओर लौट रहे थे तभी तेज आवाज के साथ कोई रॉकेट जैसी चीज बाईं ओर से आकर राष्ट्रपति पुतिन के कार के अगले हिस्से से टकराई।
वहां कुछ धुआं उठा लेकिन पुतिन की कार एक अत्यंत सुरक्षित कार थी। वे वहां से सुरक्षित अपने आवास पहुंचने में सफल रहे। इस खबर को रूसी Telegram Channel General SVR द्वारा प्रकाशित की गई है, लेकिन ये नही बताया गया है कि यह घटना कितने दिन पहले घटी है। इसे कुछ हफ्ते पहले का माना जा रहा है।
इतनी सुरक्षा होने के बाद भी अगर ऐसी घटना घटती है तो माना ये जाता है कि कोई अंदर का आदमी ही ऐसे साजिश मे शामिल होता है। और माना ये जा रहा है कि सुरक्षा का कोई अधिकारी ही साजिशकर्ता को पल पल की खबर दे रहे थे।
एक वेबसाइट mirror.co.uk के अनुसार, पुतिन के जीतने भी सुरक्षा अधिकारी थे उन्हें निलंबित करके हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा ही कि इस साजिश के पीछे किसका किसका हाथ है।
अब पता ये चला है कि पुतिन की सुरक्षा से जुड़े जो भी अधिकारी और अंगरक्षक थे उनमें से तीन लोग लापता है और अभी इन तीन लोगो की तलाश का काम चल रहा है।